एप डाउनलोड करें

कछुए की मूर्ति घर में रखने के फायदे : आइए जानते हैं

ज्योतिषी Published by: paliwalwani Updated Tue, 18 Feb 2025 09:27 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

धन-समृद्धि पाने के घर में कछुए की मूर्ति रखी जाती है.

घर में कछुआ रखने से वास्तु दोष का निवारण होता है. 

घर में कछुए की मूर्ति रखने से भाग्य सूर्य की तरह चमकता है.

कछुआ वास्तु उपाय के फायदे:- ज्योतिष/ वास्तु शास्त्र के अनुसार कछुए की मूर्तियां घर में सकारात्मकता ऊर्जा को बढ़ाने और उसे आकर्षित करने तथा नकारात्मक ऊर्जा दूर भगाने के लिए जानी जाती हैं. वास्तु अनुसार कछुआ उत्तर दिशा का संरक्षक माना गया है, यह जहां उम्र बढ़ाने वाला, वहीं जीवन में प्रगति के रास्ते खोलने में भी सहायक होता है. 

शास्त्रों के अनुसार पूर्व और उत्तर दिशा कछुए की स्थापना हेतु सर्वोत्तम मानी गई है. यदि आप घर की उत्तर दिशा में एक धातु की प्लेट में पानी भरकर कछुआ या कछुए की मूर्ति रखते हैं, तो आपके जीवन के सभी कष्ट दूर हो सकते है. बस इस बात का ध्यान रखना आवश्यक हैं कि कछुए की मूर्ति का मुंह उत्तर दिशा में हो. 

 आइए जानते हैं कछुए की मूर्ति घर में रखने के फायदे...

1. कछुए की मूर्ति को घर में रखने से आर्थिक उन्नति तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. 

2. कछुए को एक प्रभावशाली यंत्र के समान ही माना जाता है, जिसे घर में रखने से वास्तु दोष दूर होता है और घर में खुशियां आती है.

3. धर्म की मानें तो कछुए को शुभता का प्रतीक माना जाता है, अत: कछुए की मूर्ति घर में रखना लाभकारी है. 

4. ड्राइंग रूम कछुए का सर्वोत्तम स्थान माना गया है. अत: कछुए की मूर्ति को घर में रखने से निरंतर उन्नति होती है.

5. घर में कछुआ या कछुए की मूर्ति रखने से अपार धन-समृद्धि के योग बनते है.

संपर्क : अमदावाद  बी/301 राजयश रिवान्टा फ्लैट जी बी शाह कोलेज पीछे, वासणा 380007 

ऊँकार लब्धि साधना केंद्र जैन ज्योतिष वास्तु 

तेजस गुरूजी : 8401564646, 9426037050

卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next