शनिदेव की कृपा से 2022 में इन 3 राशियों के भविष्य बदल जाएगा और ऊसके उपर शनिदेव का प्रभाव अच्छा रहेगा| इन 3 राशी वाले लोगो को अपनी तरक्की अच्छी होनेवाली है जिसमे बड़ा बदलाव आने वाला है| जिन लोगो के ऊपर जब शनिदेव की नजर टेढ़ी हो जाती है उन लोगो के जीवन में बड़ी तकलीफे आने लगती है|
मेष राशि: मेष राशि वाले जातको को जो लोग नौकरी और बिजनेस में जो मन लगाकर काम करते है उन सभी मेष राशि वाले लोगो के जीवन में 2022 की साल में एक नया परिवर्तन देखने को मिलेगा| उनके जीवन में बड़ी तरक्की देखने को मिलेगी जो लोग कानून व्यवस्था में काम कर रहे है और जो लोग फ्यूल इंडस्ट्री में काम कर रहे है उन सभी के जीवन में बड़ा बदलाव आनेवाला है| शनिदेव की बड़ी कृपा से उन सभी के जीवन में बड़ा शुभ होने वाला है|
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातको को जिन लोगो के जीवन में आर्थिक परिस्थितिया बिगड़ गई है और जो लोग पैसे की तंगी से पीड़ित है उन सभी के जीवन में बड़ा परिवर्तन आनेवाला है| जो लोग नौकरी में तरक्की देख रहे है उनके जीवन में प्रमोशन मिलने वाला है| जमीन,वाहन,मकान में जो काम रुके हुए है इन सभी काम पुरे होनेवाले है, वृषभ राशि के लोगो के जीवन में आर्थिक बदलाव होगा|
धनु राशि: धनु राशि के जातको के लिए एक बड़ा बदलाव आनेवाला है, शनि देव की कृपा से उन राशि वाले के लोगो को पैसो तंगी नहीं रहेगी, आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव आएगा| जो लोग व्यापर से जुड़े है उनके प्रतिदिन के व्यापार में बड़ी तेजी आनेवाली है| जो लोग प्रोपर्टी में निवेश करने वाले है उन सभी के काम बनने वाले है दिन प्रतिदिन बढ़ावा आएगा|