Budh Uday In Scorpio 2024: वैदिक ज्योतिष मेंको वाणी, व्यापार, शेयर बाजार, गणित, मार्केटिंग, तर्क शक्ति और अर्थव्यवस्था का कारक माना गया है। इसलिए जब भी बुध ग्रह की चाल में परिवर्तन होता है। तो इन सेक्टरों पर खास असर पड़ता है। आपको बता दें कि दिसंबर 2024 में बुध ग्रह उदित होने जा रहे हैं। बुध ग्रह मंगल के स्वामित्व वाली राशि वृश्चिक में उदय होंगे। जिसका प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनकी किस्मत पलट सकती है। साथ ही इन लोगों को करियर और कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर उदित होने जा रहा हैं। इसलिए इस दौरान आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस समय कार्यक्षेत्र में आप अपने प्रभाव और पद का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस समय आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयास सफल होंगे। वहीं आप इस दौरान कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं इस समय आपके माता के साथ संबंध और मजबूत होंगे। साथ ही जो लोग रियर स्टेट, प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़ा कार्य करते हैं, उनके लिए अच्छा लाभ हो सकता है।
बुध ग्रह का उदित होना कुंभ राशि के लोगों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में अच्छी तरक्की मिल सकती है। साथ ही जो लोग बेरोजगार हैं,उनको नौकरी मिल सकती है। वहीं नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। साथ ही आपके कार्यों में परिवार का सहयोग मिलेगा। इस दौरान आपकी तरक्की और पदोन्नति देखने को मिल सकती है। वहीं जो लोग व्यापारी हैंं, उनको अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय कारोबार का विस्तार हो सकता है।
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदय होना लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के इनकम और लाभ स्थान पर उदित होंगे। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है। साथ ही इस समय अगर आप नया वाहन खरीदना चाहते हैं या मकान या फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो उसमें आपको सफलता मिलेगी। सरकारी नौकरी के लिए प्रयास करने के लिए अच्छा समय है। वहीं इस दौरान निवेश से लाभ हो सकता है। साथ ही शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ के योग बनेंगे।