Laxmi Narayan Raj Yog: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके शुभ और राजयोग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है। आपको बता दें कि बुध ग्रह धनतेरस के शुभ अवसर पर मंगल की राशि वृश्चिक में प्रवेश करके शुक्र के साथ लक्ष्मी नारायण राजयोग बनाएंगे। जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है।
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आप इस दौरान वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप इस कारोबारी सीजन में अच्छी कमाई कर पाने में सफल साबित होंगे।आप इस बीच अपने परिवार के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत करेंगे। साथ ही आपको अपने करियर में भी लाभ मिल सकता है। साथ ही इस दौरान आपके माता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।
लक्ष्मी नारायण राजयोग का बनना कुंभ राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। आपका जीवन स्तर बेहतर होगा। कठिन परिस्थितियों में भी आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। वहीं इस समय आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। साथ ही आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। वहीं इस दौरान नौकरी करने वाले लोगों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग का बनना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस समय इस वक्त आपके लिए नया वाहन खरीदने के शुभ योग बन रहे हैं और आपकी यह चाहत पूरी हो सकती है। आप किसी प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त भी कर सकते हैं। वहीं व्यापारियों को उधार धन मिल सकता है। साथ ही इस दौरान आपके कम्युनिकेशन में सुधार होगा, जिससे लोग आपसे इंप्रेस रहेंगे।