● मेष, वृष, सिंह, कन्या, मीन, राशि के लिए शुभाशुभ फल, कर्क, वृश्चिक, मकर, कुंभ के लिए सामान्य फल, मिथुन, तुला, धनु, राशि वालों को न्यूनतम फल मिलेगा...
टोंक । (सीताराम गर्ग...) देव गुरु बृहस्पति जो जीव कारक ग्रह है 30 जून को सुबह 5.21 बजे मकर राशि से वक्री होकर धनु राशि में उतराषाढ़ा के प्रथम चरण में प्रवेश करेंगे, राशि स्वामी बृहस्पति एवं नक्षत्र स्वामी सूर्य है, जो 19 सितंबर 2020 को शाम 5.39 बजे पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र स्वामी शुक्र में मार्गी होगें। चंद्र देव चित्रा नक्षत्र तुला राशि, नक्षत्र स्वामी मंगल राशि स्वामी शुक्र भ्रमण कर रहे हैं, गुरु जीव प्राणी का कारक है, राहू केतु संक्रमण विषाणु, जनित रोग छिपी हुई बीमारियों के कारक माने गए हैं। गुरु के साथ राहू या केतु की युति होने से यह रोग होते हैं। मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोंक के निदेशक महर्षि बाबूलाल शास्त्री ने पालीवाल वाणी को बताया कि 20 सितंबर 2020 तक केतु मूल नक्षत्र धनु राशि में रहेगें। राहू आद्रा नक्षत्र में जो फेफड़े, सर्दी, जुकाम एवं निमोनिया का कारक है भृमण करेंगे। वक्री गुरु के साथ-साथ बुध शनि भी वक्री होने से इनका दूषित प्रभाव पड़ेगा। अतः कोरोना वायरस के उपायों के साथ-साथ इन ग्रहों का निवारण एवं शांति करना आवश्यक होगा। भारत की वृष लग्न कुंडली में शुक्र देव स्व राशि के बैठे है, जो देश एवं देशवासियों को सुरक्षा एवं संकट से मुक्त कराने में सक्षम है जो सहायक होगें। बाबूलाल शास्त्री ने आगे बताया कि देव गुरु बृहस्पति वक्री होकर धनु राशि में भ्रमण करने का मेष, वृष, सिंह, कन्या, मीन, राशि के लिए शुभाशुभ फल, कर्क, वृश्चिक, मकर, कुंभ के लिए सामान्य फल, मिथुन, तुला, धनु, राशि वालों को न्यूनतम फल मिलेगें। देश व राष्ट्र के हित में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए पूजा अनुष्ठान दान आदि करना चाहिए, जिससे अनिष्ठ फलों में कमी आयेगी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Anil bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406