हिन्दू पंचांग के मुताबिक 22 अप्रैल 2023 को बृहस्पति और राहु ग्रह की युति की वजह से गुरु चांडाल योग का निर्माण हो रहा है. यह 7 महीने तक रहने वाला है. इसका प्रभाव वैसे तो सभी 12 राशियों पर पड़ने जा रहा है. लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं, जिन पर गंभीर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसे में उन्हें विशेष उपाय करके संकट से बाहर निकलने की जरूरत है. आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं.
कन्या राशि के लोगों के लिए गुरु चांडाल योग 2023 बहुत कष्टकारी रहने वाला है. उन्हें गंभीर आर्थिक नुकसान की आशंका है. वे जो भी काम कर रहे हैं, उसमें उन्हें परेशानी हो सकती है. परिवार में कलह हो सकती है. कर्ज लेने की नौबत आ सकती है.
इस राशि के जातकों को गुरु चांडाल योग बनने पर कई अशुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं. परिवार में कोई अप्रिय घटना हो सकती है. बिजनेस में नुकसान हो सकता है. निवेश में लगाया हुआ धन डूब सकता है. कोई भी काम सोच-समझकर करें.
धनु राशि के लोगों के लिए गुरु चांडाल योग असामान्य रहने वाला है. उन्हें हर वक्त अज्ञात भय सताता रहेगा, जिससे उनकी सेहत बिगड़ सकती है. सड़क पर एक्सिडेंट का खतरा रहेगा, इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
इस राशि के लोगों को शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है. उनका मन विचलित हो सकता है, जिससे मानसिक तनाव परेशान करेगा. संतान की पढ़ाई की ओर से चिंता सताएगी. आप कोर्ट-कचहरी के किसी मामले में फंस सकते हैं.