घर की वायव्य दिशा वाले बेडरूम में सोने से भी घर से बाहर जाने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। अगर किसी कारण से आपकी विदेश यात्रा में बाधा आ रही है, तो आप कुछ दिनों के लिए वायव्य दिशा वाले बेडरूम में सो सकते हैं।
विदेश यात्रा के दौरान जो सामान आपको अपने साथ ले जाना है, जैसे कपड़ों का बैग, अटैची/ब्रीफकेस, वीसा, पासपोर्ट आदि जरूरी सामान अपने कमरे की वायव्य दिशा में रखने से भी जल्दी घर से बाहर जाने का योग बनता है अगर आप शिक्षा प्राप्ति या धन कमाने के उदेश्य से विदेश जाना चाहते हैं, तो ये जरूरी है कि आपके घर की वायव्य दिशा के साथ उत्तर दिशा भी खुली हुई और दोष मुक्त हो। उत्तर दिशा में फ़ाउंटेन, रखने से जल्दी लाभ मिलता है।
घर ,फैक्ट्री,व्यापार में कभी कभी इतनी नज़र होती हैं कि कितने भी उपाय कर ले कोई परिणाम नहीं मिलता इसके लिए अपने घर, व्यापार की नज़र समय समय पर उतारते रहना चाहिये इसके लिए एक बतासे में ,दो लौंग इसके साथ कपूर जलाकर नज़र उतारकर आराम ला सकते हैं शनिवार की रात में।
ऐसा अरबपति भी क्या काम का कि बच्चे माता पिता को सुख ही न दे माँ बाप अलग और बच्चे अलग अलग रहे एक ही घर में ऊपर नीचे और सारे देवताओं से और सारे ज्योतिष उपाय से भी लाभ नहीं क्यों क्योकि वास्तु एक ऐसा विज्ञान हैं उसको सही नहीं करोगे जब तक कुछ नहीं होगा दक्षिण मुखी घर में नेरत्य कोण खुला हुआ ऐसे घर में माँ बाप तो छोड़ो दुनिया में किसी से नहीं पट सकती मात्र रुपया भी हो वह क्या काम का जब आपके माँ बाप अलग रह रहे हो मात्र नेरत्य कोण को सही कर लो चमत्कार अपने आप हो जाएगा जो शायद दुनिया की किसी शक्ति से न हो।