एप डाउनलोड करें

आप किराए के घर में जा रहे हैं तो भी उचित मुहूर्त लेने का प्रयास करें...!

ज्योतिषी Published by: paliwalwani Updated Tue, 24 Dec 2024 09:54 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

किराए के मकान में भी शिफ्ट होने से पूर्व मुहूर्त जरूर देखना चाहिए।क्योंकि सही मुहूर्त में जब हम कोई कार्य करतें है तो कहीं ना कहीं शुभ मुहूर्त की अनुकूलता का लाभ जरूर मिलता है। राहुकाल, भद्राकाल, संक्रांति, रिक्ता तिथि, उग्र नक्षत्र में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य की शुरुआत नहीं करनी चाहिए। अतः इस समय नए घर में शिफ्ट नहीं होना चाहिए।

▪️ सबसे महत्वपूर्ण बात :

  • जिस दिन आप किराए के घर में गृह प्रवेश करें, उस दिन का चंद्रमा आपकी राशि से शुभ होना अतिआवश्यक है। अर्थात उस दिन आपका चंद्रबल शुभ होना चाहिए।
  • किराए के घर में प्रवेश के समय कुछ थोड़ा बहुत वास्तु भी देखना चाहिए। जैसे- घर के ईशान कोण में टॉयलेट नहीं होना चाहिए। घर का ईशान कोण खुला व हवादार होना चाहिए। घर का किचन भी सही दिशा में होना चाहिए।
  • किराए के घर में प्रवेश के समय कुछ सामान्य नियमों का पालन जरूर करें, जिससे कि घर में सकारात्मक वातावरण व सुख- शांति बनी रहे, जैसे-: 

 ✅ किराए के घर में भी शुभ मुहूर्त में ही प्रवेश करें, घर में प्रवेश के समय शुभ वार, शुभ तिथि, नक्षत्र व योग को देखकर ही गृह प्रवेश करें।

 ✅ सबसे पहले पूरे घर में अच्छी तरह साफ सफाई करें, 

 ✅ किराए के घर में जब प्रवेश करें तो उस समय सबसे पहले एक छोटा सा लोटा जल का लेकर प्रवेश करें और उसे जल को घर के ईशान कोण में रखें या पूजा स्थल पर रखें।

 ✅ घर के ईशान कोण में एक छोटा सा लकड़ी का मंदिर रखें, उसमें भगवान की तस्वीर रखें।

 ✅ किराए के घर में प्रवेश के दिन एक तुलसी का पौधा भी अपने साथ लेकर जाए।

 ✅ इसके उपरांत घर के मंदिर में शुद्ध देसी गाय का दीपक जलाएं व भगवान की कपूर से आरती करें।

 ✅ घर में लगातार कुछ दिनों तक गूगल की धूनी जरूर करें। गाय के गोबर के कंडे या फिर आम की छोटी सी लकड़ी के अंगारे पर गूगल डालकर पूरे घर में घूमाएं।

 ✅ गृह प्रवेश के दिन सबसे पहले रसोई गैस में कुछ मीठा बनाकर भगवान को भोग लगाएं।

 ✅ घर में सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार हो सके, इसके लिए घर के प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन कुछ देर बैठकर नाम जप व मंत्र जाप  के पाठ इत्यादि जरूर करें।

 ✅ घर में पौधे उगाएं और फूल भी रखें, घर में खूबसूरत पेंटिंग्स लगाएं और एक सुंदर   तस्वीर लगाए

 ✅ ध्यान रहे घर में किसी तरह की कोई घड़ी बंद नहीं रहनी चाहिए यदि कोई घड़ी बंद पड़ी हो तो उसे चालू करें।

 ✅ सुनिश्चित करें कि घर में नल, पाइप और नल से कोई रिसाव न हो।किराए के मकान में भी पानी टपकना शुभ नहीं माना जाता है।

(शुभ मुहूर्त में जब आप कोई कार्य करते हैं तो उसके शुभ फल आपको किसी ने किसी रूप में जरूर प्राप्त होता है)

 ✅

ऊँकार लब्धि साधना केंद्र : जैन ज्योतिष वास्तु तेजस गुरूजी 

अमदावाद बी/301 राजयश रिवान्टा फ्लैट जी बी शाह कोलेज पीछे ,वासणा 380007 अमदावाद 

M. 8401564646, 9426037050

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next