✅ किराए के घर में भी शुभ मुहूर्त में ही प्रवेश करें, घर में प्रवेश के समय शुभ वार, शुभ तिथि, नक्षत्र व योग को देखकर ही गृह प्रवेश करें।
✅ सबसे पहले पूरे घर में अच्छी तरह साफ सफाई करें,
✅ किराए के घर में जब प्रवेश करें तो उस समय सबसे पहले एक छोटा सा लोटा जल का लेकर प्रवेश करें और उसे जल को घर के ईशान कोण में रखें या पूजा स्थल पर रखें।
✅ घर के ईशान कोण में एक छोटा सा लकड़ी का मंदिर रखें, उसमें भगवान की तस्वीर रखें।
✅ किराए के घर में प्रवेश के दिन एक तुलसी का पौधा भी अपने साथ लेकर जाए।
✅ इसके उपरांत घर के मंदिर में शुद्ध देसी गाय का दीपक जलाएं व भगवान की कपूर से आरती करें।
✅ घर में लगातार कुछ दिनों तक गूगल की धूनी जरूर करें। गाय के गोबर के कंडे या फिर आम की छोटी सी लकड़ी के अंगारे पर गूगल डालकर पूरे घर में घूमाएं।
✅ गृह प्रवेश के दिन सबसे पहले रसोई गैस में कुछ मीठा बनाकर भगवान को भोग लगाएं।
✅ घर में सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार हो सके, इसके लिए घर के प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन कुछ देर बैठकर नाम जप व मंत्र जाप के पाठ इत्यादि जरूर करें।
✅ घर में पौधे उगाएं और फूल भी रखें, घर में खूबसूरत पेंटिंग्स लगाएं और एक सुंदर तस्वीर लगाए
✅ ध्यान रहे घर में किसी तरह की कोई घड़ी बंद नहीं रहनी चाहिए यदि कोई घड़ी बंद पड़ी हो तो उसे चालू करें।
✅ सुनिश्चित करें कि घर में नल, पाइप और नल से कोई रिसाव न हो।किराए के मकान में भी पानी टपकना शुभ नहीं माना जाता है।
(शुभ मुहूर्त में जब आप कोई कार्य करते हैं तो उसके शुभ फल आपको किसी ने किसी रूप में जरूर प्राप्त होता है)
✅
ऊँकार लब्धि साधना केंद्र : जैन ज्योतिष वास्तु तेजस गुरूजी
अमदावाद बी/301 राजयश रिवान्टा फ्लैट जी बी शाह कोलेज पीछे ,वासणा 380007 अमदावाद
M. 8401564646, 9426037050