एप डाउनलोड करें

कुंभ राशि में शनि और शुक्र की युति, इन राशियों को मिलेगा छप्‍पर फाड़ के पैसा, होंगे सभी दुःख दूर

ज्योतिषी Published by: Pushplata Updated Fri, 01 Mar 2024 09:57 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दैत्यों के गुरु यानी शुक्र एक निश्चित अवधि के बादपरिवर्तन करते हैं। इस समय शुक्र मकर राशि में विराजमान है। वहीं मार्च माह की 7 तारीख को सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर शुक्र कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। बता दें कि कर्मफलदाता अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ राशि में विराजमान है। ऐसे में दोनों ग्रहों के बीच युति हो रही है। शनि और शुक्र की युति काफी खास मानी जा रही है। आइए जानते हैं शुक्र और शनि की युति किन राशियों को देगी बंपर लाभ… शुक्र और शनि की युति कुछ राशि के जातकों को अपार धन-संपदा के साथ हर क्षेत्र में सफलता दिला सकती है। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।

वृषभ राशि 

इस राशि के जातकों के लिए शनि और शुक्र की युति काफी शानदार साबित हो सकता है। करियर में नए अवसर मिल सकते हैं। इसके साथ ही जीवन में अपार सफलता के साथ धन लाभ मिल सकता है। नौकरी में तरक्की के साथ पदोन्नति हो सकती है। इसके साथ ही संतान की ओर से खुशियां प्राप्त हो सकती है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और बिजनेस करने वाले जातकों को खूब लाभ मिलने वाला है। लंबे समय से अटका हुआ पैसा अब वापस मिल सकता है। इसके साथ ही लोन, कर्ज से निजात मिल सकती है। कुल मिलाकर शुक्र और शनि की युति वृषभ राशि के जातकों के लिए अच्छी साबित हो सकती है।

कर्क राशि 

इस राशि के जातकों को समाज में मान-सम्मान मिलेगा। भाग्य के भाव में युति होने से कर्क राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। इसके साथ ही शेयर मार्केट, सट्टेबाजी में भी खूब लाभ मिल सकता है। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आप अपने जीवन में खूब खुशियां पाएंगे। इसके साथ ही परिवार में खुशियां आएगी। संतान के साथ अच्छा समय बीतेगा। इसके साथ ही नौकरीपेशा करने वाले जातकों को उनके काम की प्रशंसा मिलेगा। इसके साथ ही वरिष्ठ लोगों के सहयोग से आप अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब हो सकते हैं।

कुंभ राशि 

इस राशि के लग्न भाव में शुक्र और शनि की युति हो रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों को अपार सफलता, धन लाभ के साथ तरक्की मिलेगी। लंबे समय से अपनी मनचाही नौकरी को पाने में कामयाब हो सकते हैं। इसके साथ ही आपके उच्च अधिकारी के साथ संबंध अच्छे होंगे। भौतिक सुख की वृद्धि होगी। संतान की ओर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। इसके साथ ही अपने पार्टनर के साथ मिलकर भविष्य से जुड़े कुछ अहम मुद्दों पर फैसला ले सकते हैं।

Note- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next