आज के समय में हर कोई अमीर बनने का सपना देखता है, लेकिन अमीर बनना इतना आसान नहीं होता है। इसके लिए आपकों कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, तो कई बार यह किस्मत का खेल होता है। हालांकि कड़ी मेहनत के बावजूद भी कई बार लोगों को सफलता नहीं मिलती है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार इसका कारण ग्रह दोष या दशा हो सकता है। इस पर ग्रहों की स्थिति का भी असर पड़ता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धन कमाने की सबसे ज्यादा इच्छा मंगल, शुक्र, चंद्र और सूर्य की राशियों के जातकों को होती है। यह ग्रह काफी शुभ माने जाते हैं। किसी जातक की कुंडली में इनकी स्थिति सही है, तो व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता अर्जित होगी और धन का लाभ भी मिलता है। इन ग्रहों की राशियों में मंगल की राशि वृश्चिक, शुक्र ग्रह की राशि वृषभ, सूर्य की सिंह और चंद्र की कर्क राशि के जातकों को सबसे ज्यादा धन कमाने की लालसा होती है। धन का संबंध दूसरे और आठवें घर से होता है, जिस पर वृषभ और वृश्चिक राशि का राज होता है। इसके अलावा नौवां, ग्याहरवां और बारहवें भाव का भाग्य होता है। इसी के आधार पर व्यक्ति के जीवन में कितना धन होगा। इस बारे में जाना जाता है।
शास्त्र के अनुसार, सभी की कुंडली में धन का भाव अलग-अलग हो सकता है। अगर कुंडली में दूसरे भाव का स्वामी एकादश भाव में और एकादश भाव का स्वामी दूसरे भाव में हो तो ऐसे में भी धन योग बनता है। इसके अलावा गुरु और शुक्र जैसे ग्रहों की युति भी धन लाभ में बड़ी भूमिका अदा करते हैं। यदि आपकी कुंडली में मंगल या शनि सातवें भाव में बैठे हैं। इसके साथ ही 11वें भाव में शनि या राहु है, तो जातक गलत तरीके से पैसा कमा सकता है।