विश्वास व्यास, इंदौर
कल पढ़ा कि आयकर विभाग लोगों के सोशल मीडिया पर नजर रखेगा। कर चोरी का पता लगाएगा. मैं यह विचार सुनकर ही बौरा गया हूं. मेरे सोशल मीडिया प्रोफाइल को कुछ प्यारे दोस्तों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों और चंद जल कुकड़ो के सिवाय आज तक किसी ने देखा नहीं था.
आगे से खुद सरकार देखेगी. कितना मजा आएगा जब आयकर भवन के सुनसान, रहस्यमयी गलियारों में मेरी रिल्स देखी जाएंगी. रिटर्न के बजाय रिल्स का असेसमेंट होगा. आज तक मुझ पर किसी ने नजर डाली ही नहीं. आखिर सरकार ने मुझ आम आदमी का दर्द समझा.
क्योंकि इसका डिटेल प्रोसिजर नोटिफिकेशन आया नहीं है. हो सकता है, अलग अलग प्लेटफॉर्म्स के लिए कुछ उपविभाग बना दिए जाए. बताते है ऐ आई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया जाएगा. मै तो कह रहा हूं जब आपने इतने काबिल अफसर यानी एक्चुअल इंटेलिजेंस कुर्सी पर बैठा है, तो आर्टिफिशियल काम क्यों करना??
नए बजट में फॉलोवर्स की संख्या पर भी टैक्स लगाया जा सकता है. कमेंट्स और लाइक्स ज्यादा होने पर कुछ छूट का प्रावधान कर दे. 80 जी वाले दान और कर बचाने वाले निवेश की जगह "एस आई पी" यानी "स्टेटस इन्वेस्टमेंट स्कीम" लानी चाहिए.
नाचने गाने वाली रील को अधिक छूट दी जा सकती है. लेकिन ज्ञान बांटू पोस्ट को हॉयर स्लैब में रखना आवश्यक होगा.
रिटर्न के फॉर्म में सेल्फ डिक्लेरेशन पोस्ट अटैच करने की सुविधा दी जानी चाहिए. सोशल मीडिया के अतिरिक्त व्यक्तिगत रूप से भेजे जा रहे वीडियो को "अन्य स्त्रोत से आय" शीर्षक में रखा जाए. अधिक शेयर या डिलीट कर दी गई पोस्ट को "टी डी एस (ट्रांसफर्ड एंड डिलीटेड सोशल पोस्ट)" मानकर कर लेना चाहिए. रोज पोस्ट न करने वालों पर पेनल्टी लगाई जाए. और आखिरी में एक सोशल मीडिया पोस्ट ट्रिब्यूनल बनाया जाए. जिसमें इन्फ्लूएंसर मित्रों की नियुक्ति हो.
सी ए लोगों को बैलेंस शीट में "प्रॉफिट" मैनेज करने के बजाए लोगों की "प्रोफाइल" मैनेज करना होगी. कर्मचारियों को "टेली" जैसे अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की जगह "बैली" डांस सीखना पड़ सकता है. क्योंकि ज्यादातर शॉर्ट्स उसी के आते है. एक्सेल शीट्स के साथ डीजे बिट्स की जानकारी भी रखना होगी.
इसलिए आप और कुछ करे न करे, सोशल मीडिया अपडेट करते रहे. मैने ये लिखने से पहले ही गोल्ड लोन का आवेदन दे दिया है. मुझे पता है, यह लेख पोस्ट होते ही वायरल हो जाएगा और पीछे पीछे नोटिस आता ही होगा! पर देश के लिए कुर्बानी देना ही होती है और मैं तैयार हूं.