एप डाउनलोड करें

एक निवेदन : शासन-प्रशासन और सत्ताधीशों से : डॉ. अर्पण जैन 'अविचल'

आपकी कलम Published by: Pulkit Purohit-Ayush Paliwal Updated Sat, 29 Aug 2020 02:42 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जब सत्ता, शासन, प्रशासन, राजनैतिक आयोजन 50 से अधिक लोगों की उपस्थिति में किए जा सकते हैं तो अन्य संस्थाएँ पर्याप्त शारीरिक दूरी रखते हुए, मास्क, सेनेटाइज़र आदि कोविड 19 से संबंधित जारी व्यवस्थाओं का निर्वहन करते हुए कोई आयोजन क्यों नहीं कर सकतीं। यदि किसी तरह की गाइडलाइन का उल्लंघन नज़र आए तो कार्यवाही हो, किन्तु इस तरह के सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों को अनुमति प्रदान करनी चाहिए। क्या नेताओं और अधिकारियों के लिए अलग से नियम हैं और जनता के लिए अलग से? इस तरह का दोगला व्यवहार क्यों? क्या जनता भारत की निवासी नहीं है? इंदौर और मध्य प्रदेश में सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठनों आदि को अनुमति प्रदान नहीं करना और बेख़ौफ़ राजनैतिक आयोजन करना, शासन की कौन-सी नियमावली में लिखा है? आने वाले दिनों में हिंदी माह है, नवरात्रि आदि त्यौहार हैं, कवियों, संस्कृतिकर्मियों की हालत अवसाद ग्रस्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराज जी इस ओर भी आपका ध्यान अपेक्षित है। नियम सबके लिए समान होने चाहिए, क्योंकि यह लोकतांत्रिक राष्ट्र है।

डॉ. अर्पण जैन 'अविचल'

मातृभाषा उन्नयन संस्थान, इंदौर

09406653005

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next