एप डाउनलोड करें

श्री राठौड़ ने जताया मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत का आभार : राजसमंद की मार्बल मंडी में खुशी की लहर

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Tue, 12 May 2020 04:20 AM
विज्ञापन
श्री राठौड़ ने जताया मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत का आभार : राजसमंद की मार्बल मंडी में खुशी की लहर
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट। जिला कलेक्ट्रेड में मुख्यमंत्री की सर्वदलीय मंथन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पूर्व सिचाई राज्य मंत्री विधायक श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा मार्बल व्यवसाय को फिर से पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के सामने अंतर जिला सीमा खोलने की मांग को राज्य सरकार की सहमति के बाद राजसमंद की मार्बल मंडी में खुशी की लहर दौड़ गई है। विधायक प्रवक्ता श्री माधव सिंह पंवार ने पालीवाल वाणी को बताया की रविवार को मुख्यमंत्री की सर्वदलीय मंथन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने मार्बल उद्योग को आर्थिक राहत पैकेज देने के साथ ही अंतर जिला सीमा को खोलने की जो मांग रखी थी, उसको मानते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रविवार देर रात्रि को महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए उक्त जायज मांग को मानते हुए समस्त राजस्थान के लिए अंतर जिला सीमा को लॉक डाउन में खोलने की मंजूरी दे दी। श्री राठौड़ द्वारा जिले की सबसे बड़ी समस्या के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया था। मार्बल उद्योग जगत में इससे राजसमंद के साथ ही बाहरी जिलो से मजदूरों को लाने की सुविधा शुरू होने से जिले की मार्बल मंडी आर्थिक संकट उभरने मदद मिलेगी। जिससे से पूरे राजसमंद जिले के उद्यमी खनन क्षेत्रों को पुन. चालू कर सकेंगे। सरकार ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए विघायक श्री राठौड़ द्वारा की गई मांग पर फैसला लिया और इस फ़ैसले से मार्बल गैंगसा, मार्बल खदानों व मार्बल कट्टर के व्यवसाइयो ने श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ का आभार प्रकट किया। वहीं मांग स्वीकार करने पर विधायक श्री राठौड ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत का आभार व्यक्त किया हैं।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next