आमेट। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोवड़ा के विद्यालय में राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय विद्यालयो में संचालित इको क्लब प्रवृति के अनुसार स्काउट गाइडों के द्वारा ग्रीष्मकालीन समय में पशु पक्षियों को हर वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी स्काउट गाइडों ने पक्षियों के परिंडें बांधे गए। इस वर्ष लॉकड़ाउन की वजह से पक्षीप्रेमियों ने उत्साहजनक हिस्सा लेकर अपने-अपने स्तर पर परिंडे बांधने का काम कर रहे है। लॉकडाउन की वजह से वो भी स्कूल परिसर में न होकर अपने अपने गांव, मोहल्ले, गली, बस्ती, चौराहा पर ही लॉकडाउन का पालन करते हुए एक मीटर से दूर, मास्क, रूमाल का इस्तेमाल करते हुए परिंडें बांधे गए। इसी प्रकार नया घर दोवड़ा, हीरा खेड़ी, खेड़ा देवी माता जी, बलाई बस्ती, कालबेलिया बस्ती, क्षेत्रों में स्काउट विक्रम कालबेलिया, राजू, महेन्द्र, लक्ष्मण, दिनेश कालबेलिया ने अपनी बस्ती में तथा गुर्जर बस्ती नया घर से स्काउट गाइड उदयलाल, सीता, सुमन, दिनेश गुर्जर व हीरा खेड़ी से गाइड कृष्णा लोहार, मीरा तेली, भावना गुर्जर ने स्काउट प्रभारी गुलाबचंद बल्ला के नेतृत्व में लॉकडाउन का पालन करते हुए परिंडे बांधने का काम किया। इनकी सेवाओं को देखते हुए ग्रामीणों ने भी पशु पक्षीयों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था का जिम्मा लिया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!