एप डाउनलोड करें

विधा निकेतन विद्यालय सरदारगढ में प्रतिभा सम्मान समारोह

आमेट Published by: मुबारिक अजनबी Updated Sat, 12 Feb 2022 12:23 AM
विज्ञापन
विधा निकेतन विद्यालय सरदारगढ में प्रतिभा सम्मान समारोह
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट : (मुबारिक अजनबी...) विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय सरदारगढ़ में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भारतीय जीवन बीमा निगम सैटेलाईट शाखा आमेट की ओर से गोल्डन सिल्वर जुबली योजना 2022 के तहत प्रतिभावान भैया बहिनों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चेतन नायक शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम सैटेलाईट शाखा आमेट ने की. जबकि मुख्य अतिथि कैलाश शर्मा अभिकर्ता एवं मुख्य जीवन बीमा सलाहकार थे. कार्यक्रम में बालकों को बचत के बारे में,जीवन बीमा एवं एल आई सी की छात्रवृत्ति योजना के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान करण गवारिया, माया जीनगर, दीपिका आमेटा, दुर्गा रेगर, राधा सोनी उपस्थित रहे. अतिथि परिचय एवं स्वागत उद्बोधन संस्था प्रधान हनुवंत सिंह चुण्डावत ने किया तथा कार्यक्रम का संयोजन भूपेंद्र दाधीच ने किया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next