आमेट । आमेट क्षेत्र के बीकावास स्थित 11 केवी फीडर से निकलने वाली विधुत सप्लाई रविवार को बंद रहेगी। विभाग के सहायक अभियंता रोशनलाल मेवाडा ने बताया की बीकावास स्थित 11 केवी फीडर पर 40.52 प्रतिशत लोस चल रहा है। जिससे निगम के नियमानुसार 1 पीएच सप्लाई चालु रहेगी। सुबह 5 से 7 बजे, दो घंटे व सांय 6 से रात्रि 10 बजे 4 घंटे तक विधुत सप्लाई चालु तथा शेष समय बंद रहेगी। इसी प्रकार 03 फ्रेज ब्लॉक समय सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक विधुत सप्लाई चालु रहेगी व दुसरे सप्ताह दिन में दोपहर 12 से सांय 6 बजे तक रहेगी। तथा रात्रि 10 से सुबह 5 बजे तक बीकावास फीडर से संबधित गांवों मे सप्लाई बंद रहेगी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406