एप डाउनलोड करें

लॉकडाउन में पुलिस ने जुआ खेलते 7 जुआरियों को पकड़ा

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Mon, 04 May 2020 03:52 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । आमेट पुलिस द्वारा लॉकडाउन में तहसील आगरिया ग्राम पंचायत के वाडा गांव के समिप अवैध रूप से जुआ खेलते सात जुआरियो को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हाथ लगी। थाना अधिकारी श्री मुकेश कुमार खटीक ने पालीवाल वाणी को बताया कि तहसील के आगरिया ग्राम पंचायत के वाडा गांव के समिप फार्म चौराहे के मार्बल कटर स्थान पर लॉकडाउन के बावजूद यह जुआरिये ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते हुए मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर मौके से नारायण लाल पिता फतेहलाल जाट उम्र 53 वर्ष निवासी आगरिया, कैलाश पिता नारुलाल  प्रजापत उम्र 42 वर्ष निवासी आगरिया, भंवरलाल पिता  वरदालाल गाडोलिया लोहार उम्र 50 वर्ष शांतिनाथ चौराया, मथुरालाल पिता प्यारेलाल प्रजापत उम्र 42 वर्ष निवासी आगरिया, मनोज जैन पिता इंद्राजमल जैन उम्र 53 वर्ष निवासी लाडनूं जिला नागौर हाल आमेट , सोहनलाल पिता भागचंद सुथार उम्र 75 वर्ष निवासी आगरिया, भैरू सिंह पिता गणपत सिंह रावणा राजपूत उम्र 42 वर्ष निवासी आगरिया को  गिरफ्तार करते हुए जुआरियों से करीब 17 हजार 20 रुपये नकद एवं ताश के पत्ते बरामद किये। इन सभी को मुखबिर की सूचना पर थाना अधिकारी श्री मुकेश कुमार खटीक सहित हेड कांस्टेबल श्री अशोक कुमार, कॉस्टेबल श्री विष्णु कुमार, श्री कुलदीप एवं श्री राकेश कुमार ने गश्त के दौरान गिरफ्तार किया। इन सभी के खि़लाफ़ पुलिस प्रशासन ने आईपीसी की धारा 13 आरपीसीओ के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next