आमेट : नगर के समीप सेलागुड़ा गांव के रावला चौक में कबीर मुनीन्द्र भक्ति मुक्ति ट्रस्ट द्वारा आयोजित जगतगुरु तत्त्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का एक दिवसीय सत्संग समारोह का आयोजन प्रोजेक्टर के माध्यम से आयोजित किया गया। जिसमे संत रामपाल जी ने अपने मुखारविंद से सभी धर्मों के शास्त्रो से रूबरू करते हुए सतज्ञान से अवगत करवाया और सत्संग से प्रभावित होकर अनेक लोगो ने अपने बुरे विचारों को त्याग कर सत्मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहे है। सत्संग के माध्यम से मनुष्य के भीतर समाये हुए बुरे विचार, चोरी रिश्वत खोरी, भ्रष्टाचार तथा दहेज जैसी कुरीतियों को जड़ से मिटाकर नए समाज का निर्माण कर व करवा रहे है। सत्संग श्रवण में गाव के आस पास के लोगो ने सत्संग श्रवण किया। यह जानकारी समाजसेवक गोकुलराम और राजू भोई ने दी।