आमेट । मुंबई के पालघर में हुई दो साधुओं की निर्मम हत्या पर क्षोभ प्रकट करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि शिवाजी महाराज के सनातन धर्म वाले इस देश में इस तरह की घटनाएं असहनीय है। साधुओं की हत्या व्यक्तियों की नहीं, इस देश के गौरवशाली इतिहास की हत्या है जिसे किसी भी परिस्थिति में बर्दास्त नहीं किया जा सकता है।सरकार किसी भी दल की हो लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस तरह की उम्मीद नहीं थी। इस तरह की घटनाओं ने शिव सेना के विराट नेता स्व बाल ठाकरे की आत्मा को भी निश्चित रूप से असहज किया होगा। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दीया कुमारी ने तुरंत कार्यवाही की मांग करते हुए सीएम ठाकरे से कहा कि वह मजबूर मुख्यमंत्री के रूप में नहीं बल्कि शिव सेना के इतिहास के अनुरूप निर्णय लेकर कठोर कार्यवाही करे ।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!