आमेट । आमेट राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सभा अध्यक्ष श्री मुकेश वैष्णव को साकेत साहित्य संस्थान के जिला सचिव श्री नारायण सिंह राव ’निराकार’ ने आमेट साकेत साहित्य संस्थान के ब्लॉक संयोजक पद पर नियुक्त किया हैं। श्री नारायण सिंह राव ने पालीवाल वाणी को बताया कि सितंबर 2000 में साकेत साहित्य संस्थान की स्थापना आमेट से प्रारंभ की गई। शिक्षक श्री मुकेश वैष्णव के आमेट साकेत साहित्य संस्थान ब्लॉक संयोजक नियुक्त होने पर सर्वश्री आरपी राजेन्द्र शर्मा, महेंद्र सिंह राजपूत, बंशीलाल गुर्जर, पूरण शर्मा, वीणा वैष्णव, पुखराज गुर्जर, लादूलाल वर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है। इस अवसर पर संयोजक श्री मुकेश वैष्णव ने कहा कि वरिष्ठ साहित्यकारों के मार्गदर्शन में साहित्य में रुचि रखने वाले नवीन रचनाकारों को आगे लाने की दिशा में प्राथमिकता से कार्य करूंगा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...