आमेट। राजसमंद ग्राम. ढेलाणा स्थित मेवाड़ में विख्यात श्री ढेलाणा भेरुनाथ मंदिर व्यवस्था समिति की साधारण सभा की महत्वपूर्ण बैठक पूर्व सरपंच अध्यक्ष श्री जगदीश पालीवाल, समाजसेवी श्री खेमराज कुमावत आगरिया के सानिध्य में संपन्न हुई। बैठक में मौजूद सदस्यां ने समिति का आय व्यय एवं अन्य लेखा जोखा अवलोकन कराया। पश्चात् वर्तमान समिति का कार्यकाल पूर्ण होने पर साधारण सभा की बैठक में ही सर्वसम्मति से समिति के चुनाव हुए। बैठक में मौजूद समिति सरंक्षक श्री देवीलाल कोठारी, श्री बाबुलाल पालीवाल सहित सदस्यो ने सर्वसहमति से वर्तमान अध्यक्ष श्री जगदीश पालीवाल को पुन : लगातार दुसरी बार श्री ढेलाणा भेरुनाथ मंदिर व्यवस्था समिति का अध्यक्ष पद पर चुना गया। मौजूद सदस्यों नए अध्यक्ष श्री जगदीश पालीवाल को स्वतंत्र प्रभाव सौंपकर अपने स्तर पर नवीन कार्यकारिणी का गठन करने का दायित्व सौंपा। जिसका सभी सदस्यो ने सर्वसहमति से कतारबद्व होकर ताली बजाकर अभिवंदन किया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने मौजूद समिति सदस्यो एवं श्रंद्रालुजनों का आभार प्रकट करते हुए कहा की आप सबके सहयोग से वर्तमान में मंदिर के जीर्णोद्धार/ विकास का कार्य तेजप्रगति पर है। ओर आगे भी मंदिर के विकास का कार्य सभी की सहमति एवं सहयोग से चलता रहेगा। श्री ढेलाणा भेरूनाथ का मंदिर सैकडो लोगो की आस्था व अटूट श्रंद्रा का केंद्रबिंदु है। सभी के निरंतर सहयोग मंदिर का विकास कार्य संभव हो पायेगा। इस मौके पर सर्वश्री खेमराज जी, हीरालाल कुमावत, नेनालाल जी, बंशीलाल जी, सुखलाल जी, मांगीलाल जी, सोहनलाल कुमावत. बंशीलाल जी. भेरूलाल जी. जेसुलाल जी, लेहरीलाल जी, नेनुराम कुमावत. मियाराम जी. देवीलाल कुमावत. चमनसिंह, शेलसिह मोयना जी, रायमल जी, नारायण गुर्जर, नाथुलाल बुनकर. सुरेश कोठारी, धर्मचंद्र प्रजापत, छोगालाल जी, शंकरलाल जी, रामलाल जी, डालुराम जी, गोपीलाल कुमावत जी, उदयलाल धोबी, किसनलाल बुनकर, परसराम भील, गोपीलाल भील, मोहनसिह, सहित सेलागुडा. चांपागुडा. घोसुण्डी. आगरिया. नारुजी का गुडा सहित कई गांव से बडी संख्या में श्रद्वांलुजन मौजूद थे। पूर्व सरपंच, पालीवाल समाज 44 श्रेणी राजसमंद के सक्रिय समाजसेवी श्री जगदीश पालीवाल के अध्यक्ष मनोनित होने पर पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से हार्दिक बधाई।
*पालीवाल वाणी ब्यूरो - Kishan Paliwal...✍️*
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
www.paliwalwani.com
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...