एप डाउनलोड करें

डेगाना के पास लाइनमेन की करंट लगने से दर्दनाक मौत

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Wed, 01 Jul 2020 11:39 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । तहसील के ग्राम डेगाना के समिप एक ट्रांसफार्मर पर चालू लाइन पर काम करते समय करंट लगने से एक लाइनमेन की दर्दनाक मौत हो गई। जांच अधिकारी एएसआई निसार अहमद ने बताया कि डेगाना गांव के समिप खुले में ट्रांसफार्म पर कार्य करने वाले ढेलाणा जेएसएसके के लाइनमेन सुनील कुमार पिता बजरंग लाल जाति कल्याण निवासी सिथल तहसील उदयपुरवाटी जिला झुंझुनू उम्र 32 वर्ष जो सूचना के आधार पर डेगाना गांव के पास खुली जगह पर ट्रांसफॉर्म में आये लाइन फाल्ट को चालू कर रहा था कि अचानक करंट आ जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर आमेट विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता रोशन लाल मेवाड़ा जेईन कमलेश कुमार, सेलागुडा ग्राम पंचायत के सरपंच गंगा सिंह चुंडावत, पुलिस विभाग के हेड कांस्टेबल लालाराम,उमेश कुमार आदि ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं लाइन को बंद कर उसकी लाश को ट्रांसफॉर्म से नीचे उतार कर आमेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा पोस्टमार्टम के उपरांत लाश को उसके पैथ्रक गांव झुंझुनू रवाना किया गया।  सहायक अभियंता रोशन लाल कलाल ने बताया कि लाइनमेन सुनील कुमार के मौत का कारणों का पता लगाया जा रहा है। लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते ही एक परिवार का चिराग बुझ गया। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next