इंदौर : इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एव जौहर मानपूरवाला ने पालीवाल वाणी को बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का संशोधित कार्यक्रम घोषित हुआ है. जिसके तहत 22 अप्रैल 2022 को श्री कमलनाथ जी विशेष विमान से 9.15 बजे से भोपाल से 10 : 00 बजे रतलाम पहुंचेंगे.
श्री कमलनाथ जी रतलाम से विशेष विमान द्वारा 2 : 00 बजे इंदौर पहुंचेंगे. तद् पश्चात 4 : 45 बजे प्रेस क्लब पहुंचकर 5 : 00 बजे प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में मीडिया बंधु से मुलाकात करेंगे. पश्चात 6 : 00 बजे विधायक संजय शुक्ला के निवास बाणगंगा पहुंचेंगे. 6 : 30 बजे बाणगंगा में ही के.के.यादव के निवास पर पहुंचेंगे, 6 : 45 बजे पिपलियाहाना स्तिथ एसेंटिला होटल पर पहुंचेंगे वहां से 7ः10 पर अग्निबाण के संपादक श्री राजेश चेलावत की बेटी की शादी 7 : 40 बजे नक्षत्र में राजेश चौधरी की बेटी की शादी में एवं 7ः55 बजे पर ब्रिलियंट कन्वेंशन हॉल में श्री चंद्रप्रभाष चंद्रशेखर जी की पोती की शादी में शरीक होकर वर वधु को आर्शीवाद देंगे. पश्चात 8 : 10 पर इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचकर 8 : 50 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे.