एप डाउनलोड करें

पूर्व विधायक श्री गणेश सिंह परमार का ग्राम पंचायत जिलोला ने आभार जताया

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Sat, 17 Oct 2020 11:59 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । समिपवर्ती ग्राम पंचायत जिलोला में डीएमएफटी कार्य का बजट स्वीकृत कराने पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व सरपंच ग्राम पंचायत जिलोला एवं समस्त ग्रामवासियों ने पूर्व विधायक श्री गणेश सिंह परमार का आभार प्रकट किया। राज्य सरकार द्रारा डीएम एफटी के तहत आमेट तहसील के जिलोला ग्रा.पं.में पीएचसी चिकित्सालय जिसके लिए 85 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई एवं पीएचडी विभाग में पेयजल हेतु जसवंतपुरा एवं फहतपुरीया में 60 लाख रू. स्वीकृत किए गए। जिस पर सर्वश्री सरपंच रामलाल गुर्जर, ज्ञानसिंह चुण्डावत, भीमराज बैरवा, उप सरपंच हिम्मत सिंह, गणेशलाल सुथार, सचिव लखपतसिह, कन्हैयालाल माली, अशोक पालीवाल, परसराम प्रजापत आदि ने हर्ष व्यक्त कर पूर्व विधायक श्री गणेश सिंह परमार का आभार व्यक्त किया।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next