एप डाउनलोड करें

वन विभाग की टीम ने खेत से 7 फीट लम्बा अजगर पकडा

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Wed, 20 Apr 2022 10:54 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट : नगर के चन्द्र भागा नदी तट स्थित राणेराव तालाब की पाल पर एक खेत मे निकले करीब 7 फीट लम्बे अजगर को वन विभाग की टीम ने पकड कर समिप के जंगल मे ले जाकर छोडा. प्राप्त जानकारी अनुसार  राणेराव तालाब की पाल पर स्थित श्यामलाल जोशी के खेत मे अचानक करीब 7 फीट लम्बा अजगर विचरण कर रहा था. कि तभी श्यामलाल जोशी के परिवारजनों की निगाहें अजगर पर पडने से हडकंप मच गया तथा श्यामलाल जोशी ने वन विभाग की टीम को दूरभाष पर सूचना देने पर मौके पर वन विभाग के बाबुलाल कुमावत, सोहन लाल, लच्छीराम गमेती ने अजगर को सुरक्षित पकड बोरे मे बंद कर सेलागुडा के जंगल मे ले जाकर छोडा.

इस अवसर पर वन विभाग की टीम के अलावा श्यामलाल जोशी, इन्द्रमल सालवी, मुलसिह, रतनसिह, सुरेशसिह, गाईडसिह राठौड, मदन रैबारी आदि उपस्थित थे.

पालीवाल वाणी ब्यूरों : M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next