एप डाउनलोड करें

कांग्रेस ने आदिवासियों के वनाधिकार के पट्टो का राजस्व रेकॉर्ड में अकंन करने की मांग

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Sat, 22 Jan 2022 07:16 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट : कांग्रेस नेता योगेन्द्र सिंह परमार ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर आदिवासियों के वनाधिकार के पट्टो का राजस्व रेकॉर्ड मे अकंन करने की मांग की, कांग्रेस नेता ,जनसेवक योगेन्द्रसिंह परमार ने पालीवाल वाणी को बताया कि कुभंलगढ तहसीलदार सज्जनराम को आदिवासियों के वनाधिकार के पट्टों का राजस्व रेकर्ड में अंकन करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया.

परमार ने ज्ञापन में अवगत कराया गया कि तहसील कुम्भलगढ़ में आदिवासी समाज के टीएसपी व वन क्षेत्र के लोग वनभूमि पर वर्षों से मकान बना कर रह रहे हैं. जिनको वनाधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित वनाधिकार समिति द्वारा वनाधिकार हकपत्र दिये गए हैं. 200 से ज्यादा वनाधिकार हकपत्र दिए जाने के पश्चात जिनका अभी तक राजस्व रेकर्ड में अंकन नहीं हो पाया हैं. इस संबंध में तहसीलदार सज्जनराम ने जनसेवक योगेन्द्रसिंह परमार को विश्वास दिलाया कि सभी वनाधिकार पट्टों का राजस्व रेकर्ड में अंकन आज शाम तक या फिर कल तक शत-प्रतिशत कर दिया जाएगां. इस पर कांग्रेस नेता योगेन्द्र सिंह परमार ने तहसीदार को धन्यवाद ज्ञापित किया.

● पालीवाल वाणी ब्यूरो : एम. अजनबी, किशन पालीवाल...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next