आमेट : भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जगतपुरा जयपुर से प्राप्त आदेश सूची में रेलमगरा तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंडिया के सुरेश चंद्र खटीक, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आमेट के शेर सिंह सैनी, हैडक्वाटर ओपन स्काउट ट्रुप राजसमन्द के जितेन्द्र कृष्ण शर्मा का नाम हिमालय वुड बेज ट्रेनिंग का नाम आदेशित किया गया. जिसे राज्य मुख्यालय जगतपुरा जयपुर ने इन तीनों स्काउटरों को बीकानेर मुख्यालय के राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड रिडमलसर पुरोहितान देवी कुंड सागर बीकानेर से दिनांक 7 से 15 जनवरी 2022 तक 9 दिनों तक की कड़ी ठंड के मौसम में ये प्रशिक्षण दिया गया. जो इन्होंने बखूबी अच्छी तैयारी के साथ कड़ी मेहनत के बल बूते इन्होने ‘‘हिमालय वुड बेज’’ ट्रेनिंग का बेज प्राप्त किया.
ट्रेनिंग मास्टर प्रशिक्षक महिपाल सिंह तंवर सीओ स्काउट चूरू, भुग्नाराम, राजमल जैन, छगन लाल, भंवर सिंह राठौड़, विजय सिंह, जसवंत सिंह धर्मेन्द्र कुमार शर्मा आदि दक्ष प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. इस तरह का बेज प्राप्त करने पर राजसमंद जिले के सभी स्थानीय संघो को भी प्रशिक्षित करने का लाभ मिल सकेगा व अन्य स्काउट गाइड मास्टर जिन्होंने एडवांस कोर्स कर रखा हैं. उनका भी होंसला अफजाई होगा तथा वो भी हिमालय वुड बेज,,प्राप्त करने का प्रयास कर सकेंगे. इस दौरान राजसमंद जिले के स्थानीय संघ आमेट स्काउट गाइड मास्टर गुलाब चंद भील,कुलदीप पारीक, राहुल कुमावत, यशवंत कुमार वर्मा, सुरेन्द्र कुमार गिरिराज डाकोत स्थानीय संघ राजसमंद के धर्मेंद्र गुर्जर, रोशनलाल, कुंभलगढ से राधेश्याम राणा, प्रेमराज मीणा, बिदेंश कुमार, सुख देव नागर स्थानीय संघ भीम विजय सोलंकी, रामसिंह, मोहम्मद शकिल, विक्रम लाल स्थानीय संघ नाथद्वारा प्रकाश चंद्र सालवी, महेश सोनी तथा सीओ राजसमंद छैल बिहारी शर्मा आदि स्काउट एवं गाइड प्रभारियो ने खुशी जाहिर की. यह जानकारी स्काउट गाइड प्रभारी गुलाब चन्द भील दोवड़ा ने पालीवाल वाणी को दी.
● पालीवाल वाणी ब्यूरो : एम. अजनबी, किशन पालीवाल...✍️