आमेट । नगर में कोरोना संक्रमण की घटनाओं को देखते हुए गुरुवार को स्थानीय नगर पालिका प्रशासन ने बिना मास्क लगाए दुकानदार, सब्जी विक्रेता एवं चाय नास्ते वाले 48 दुकानदारो के चालान काटते हुए 9 हजार 600 सौ रुपयों का जुर्माना वसूला गया। गुरुवार को हॉस्पिटल रोड,भीलवाड़ा रोड, सब्जी मंडी, बस स्टैंड पर कोरोना काल के दौरान बिना मास्क लगाए अपने व्यवसाय पर कार्य करने वाले दुकानदार, सब्जी विक्रेता व चाय नास्ते वाले 48 दुकानदारो का चालान काटते हुए प्रति व्यक्ति 200 रुपये का जुर्माना के तौर पर चालान काट 9 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूला गया साथ ही सभी दुकानदारो को चेतावनी दी गई की भविष्य में इस तरह की पुनः पूर्णावर्ती ना हो। इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दुर्गेश रावल, जेईएन शैलेंद्र कुमार आजाद, वरिष्ठ लिपिक हरीसिंह चौहान ,कनिष्ठ लिपिक बलवंत सिंह, जमादार चमन सिंह, रमेशकुमार ,गोपाल,नरेन्द्र सिंह, कृष्ण गोपाल आदि उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406