आमेट : M. Ajnabee, Kishan paliwal
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17 से 22 अगस्त 2023 तक राउमावि आमेट के खेल मैदान में होगा. जिसमें टेनिस बॉल क्रिकेट, वालीबॉल, शूटिंग बॉल (पुरुष), रस्साकस्सी (महिला), खो-खो (महिला), कब्बडी फुटबॉल (पुरूष व महिला), खेलों का आयोजन होगा. जिसका उद्घाटन समारोह दिनांक 17 अगस्त 2023 को प्रातः 09.00 बजे राउमावि आमेट के खेल मैदान में होगा. जिसमें ब्लॉक के समस्त पंचायत स्तर पर विजेता रही टीमों के बीच मैच होगें. जिसमें विजेता खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे.
सोशल मीडिया फोटो