एप डाउनलोड करें

आमेट वाणी : 68 वीं अंडर 14 वर्षीय राष्ट्रीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राजस्थान को तीसरा स्थान

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 01 May 2025 05:29 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. दलाधीपति गिरिराज डाकोत ने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली में स्थित विनोद नगर ईस्ट स्पोर्ट्स कापलेक्स पर 22 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 तक आयोजित हुई

68वीं राष्ट्रीय स्तरीय अंदर 14 बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राजस्थान बॉक्सिंग टीम चार पदकों के साथ ओवरऑल तीसरे स्थान पर रही राजस्थान की तरफ से साहिल चौधरी ने 48_50 किलोग्राम भार में गोल्ड मेडल जीता व 36 _38 किग्रा प्रभाव वर्ग में अनिराज चौधरी ने रजत पदक 34_36 किलोग्राम भार रजत पदक जयंत धांधी न प्राप्त किया तथा उत्कर्ष शर्मा ने काश्य पदक प्राप्त किया।

टीम के साथ बॉक्सिंग कोच भरत सिंह और नरेंद्र बाधराणा तथा सहायक प्रभारी अरविंद कुमार बिश्नोई सुरेंद्र कुमार के दिशा निर्देश मे खिलाड़ियों ने अभ्यास किया और बेहतर प्रदर्शन कर राजस्थान को तीसरा स्थान दिलाया। राजस्थान टीम के प्रदर्शन पर राजस्थान राजसमंद जिले के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम अवतार मीणा, पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चुंडावत, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा राधेश्याम आछेरा, जमना लाल कुमावत, तौफीक आलम, रिजवान अहमद, मनीष कुमार शर्मा, कुलदीप पारीक, राहुल कुमावत ने टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

 M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next