M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई आमेट कार्यकर्ताओं के द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रम रानी लक्ष्मी बाई जयंती के उपलक्ष में आमेट में पुलिस थाने मे महिला कांस्टेबल और कान जी खेड़ा में रामचंद्र मेमोरियल अस्पताल मे नर्स का तिलक एवं उपरना पहनाकर कर सम्मान किया गया.
पुलिस थाने में सीमा,भाग्यश्री,लवीना, महिला कांस्टेबल का सम्मान किया गया। निजी चिकित्सालय में पायल छीपा,प्रीति खटीक,वर्षा राजपूत आदि का सम्मान किया गया। इस अवसर पर थाना अधिकारी हनवन्त सिंह, भंवर लाल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला समिति सदस्य अजय सिंह चुंडावत, नगर मंत्री सुनील शर्मा, नगर सह मंत्री स्नेहा वैष्णव, प्रियंका सोनी प्रियंका मेवाड़ा,टीना कीर शिवानी पुरोहित दिनेश प्रजापत, प्रकाश सिंह चौहान,कमलेश सिंह सोलंकी, खुशपाल सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।