एप डाउनलोड करें

AMET UPDATE : समय पर डाक नहीं मिलने से व्यापारी नाराज, पोस्ट मास्टर को दिया ज्ञापन

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Fri, 11 Jun 2021 10:17 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. नगर के मुख्य डाकघर द्वारा कोरोना काल के समय से ही डाकघर संबंधी पत्रों के समय पर वितरण नहीं करने हो रही परेशानी के मद्देनजर गुरुवार को श्री व्यापार मंडल चारभुजा रोड के प्रतिनिधियों ने डाकघर पहुंच कार्यवाहक पोस्ट मास्टर गजेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि विगत 2 महीने में व्यापारियों के महत्वपूर्ण डाक जिसमें रजिस्ट्रेड पत्र, बैंक पासबुक, चेक बुक, एटीएम, बीमा तथा मनीआर्डर आदि के समय पर नहीं मिलने से व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान के साथ ही अन्य व्यापारिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस अवसर पर श्री व्यापार मंडल चारभुजा रोड के मण्डल अध्यक्ष रमण कंसारा ,उपाध्यक्ष अमर सिंह,मंत्री नरेंद्र बड़ाला आदि सदस्य उपस्थित थे.

इनका कहना है : विगत 2 महीने से कोरोना काल के चलते समय पर डाक विभाग द्वारा डाक पत्रों या डाक संबंधी जो भी कार्य है वह समय पर संपादित नहीं हो पाए. विगत 18 महीने से पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर का पद भी खाली पड़ा हुआ है साथ ही कर्मचारियों की कमी से भी पोस्ट ऑफिस को जूझना पड़ रहा है, अब आवागमन के साधन सुचारू रूप से शुरू होने पर समय पर डाक व्यापारियों सहित नगर वासियों को मिले. ऐसी व्यवस्था करवाई जाएगी. 

कार्यवाहक पोस्ट मास्टर गजेंद्र सिंह-मुख्य डाकघर आमेट चारभुजा रोड

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next