एप डाउनलोड करें

AMET UPDATE : वेक्सीनेशन के लिए दूसरे दिन भी महिलाओं ने दिखाई रुचि, एक दिन में 220 टीके लगाए

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Fri, 11 Jun 2021 10:34 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. नगर में गुरुवार को दूसरे दिन टीकाकरण अभियान के तहत नगर के आमेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण हुआ. टीकाकरण केंद्र पर इस बार महिलाओं में ज्यादा उत्साह देखा गया. 220 टिके में से 153 टिके महिलाओं के लगाए गये. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीपी सूर्या ने पालीवाल वाणी एम. मुबारिक को बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 45 प्लस व 18 प्लस वर्ष के लोगो के टीकाकरण के दूसरे दिन गुरुवार को सिर्फ नगर के आमेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टीकाकरण केंद्र पर 220 टीके लगाए गए तथा जब तक टीके की नई डोज नहीं आ जाती ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को बंद कर दिया गया है.

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️ 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next