आमेट : (मुबारिक अजनबी, किशन पालीवाल....✍️) खटीक समाज राजसमंद व श्री जनचेतना सेवा संस्थान द्वारा खटीक समाज का सामूहिक विवाह का आयोजन शुक्रवार को उपखंड मुख्यालय आमेट स्थित मेला ग्राउंड में आयोजित किया गया. आयोजन में लगभग 20 हजार समाज बंधुओ ने वर/वधुओं को आशीर्वाद दिया.
कार्यक्रम की शुरुआत श्री चारभुजा नाथ मंदिर से बेंड बाजो के साथ ठाकुर जी की बरात रवाना हुई. शनि मंदिर पर खटीक समाज के अध्यक्ष श्री गणेश लाल बोलीवाल की अगुवाई में ठाकुर जी का स्वागत किया. बाहर से आई 31 बाराती का पगड़ी पहनाकर मिलनी की गई. सभी वर/वधू को टोकन नंबर देकर बग्गी ओर घोड़ो पर विराजमान कर बैठाया गया,
स्वागत रस्म के बाद शोभायात्रा रामचौक, बड़ी पोल, लक्ष्मी बाजार, बस स्टेंड होते हुए मेला ग्राउंड पहुंची. जहां समाज के लोगो ने तोरण रस्म पूरा किया. तोरण के बाद वर/वधू ने गले में पुष्पमाला डाल जीवन की नई शुरुआत की रस्म अदा कीं. शोभा यात्रा में नगारखाना, बेंड बाजे, कछि घोड़ी, हाथी व ऊंट आदि के जारिये शाही लवाजमा रहा.
वर/वधु को चवरी में बिठाया गया, जहाँ पर पंडित भंवर लाल व मोतीलाल द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वर- वधु को परिणय सूत्र की डोर में बांधा गया. इस अवसर पर 65 भामाशाहों का स्वागत सम्मान किया गया. इसी के साथ ही प्रतिभावान सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. जिसमें 70 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले सभी विधाथियो के साथ खेलकूद प्रतियोगिताआें में जिलास्तरी, राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले, 2022 में राजकीय सेवा में चयनित प्रतिभाआें को समाज द्वारा स्मृति चिन्ह ओर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
समाज के भामाशाहों द्वारा प्रत्येक जोड़े को अलमारी, पलंग, 2 कुर्सी, टेबल, सिलाई मशीन, बर्तन, कपड़े, सोने चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान कन्यादान में दिया गया. जेसलमेर से आए कलाकारों की टीम के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक समारोह में समा बांध दिया.
इस अवसर पर आमेट विधायक सुरेन्द्रसिंह राठोड़, आमेट नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा, कांग्रेस युवा नेता योगेंद्र सिंह परमार, खमनोर प्रधान भेरूलाल विरवाल, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, उपखंड अधिकारी निशा सहारण, विकास अधिकारी शेलेंद्रन पी.खिंची, नायब तहसीलदार सीताराम खटीक का स्वागत किया गया.
कार्यक्रम में आमेट राज परिवार ठिकाने से कुंवर जयवर्धन सिंह, जिलौला ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह, भोलीखेडा हवेली से अर्जुनसिंह, पुष्पेंद्र सिंह, मेवाड़ महामंडलेश्वर संत सीताराम महाराज सहित अन्य संतजनों का तिलक माल्यार्पण, शाल साफा से विशेष सत्कार किया गया. कार्यक्रम में भीम देवगढ़, खमनोर, रेलमगरा, कपासन चितौड़, मावली सहित दूर-दराज से समाज बंधुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन कवि सम्पत सुरीला मोही, सम्पत उजाला आमेट व जसराज खटीक ने किया.