आमेट. नगर के भीलवाड़ा रोड स्थित पौबाग क्षैत्र में मुख्य मार्ग के समिप लगी विद्युत विभाग की डीपी में करंट की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की दर्दनाक मौत हो गई. क्षैत्र वासियों ने बताया की इस विद्युत डीपी पर पूर्व में भी अनेक बार बंदर, मोर आदि जानवर की करंट आने से मृत्यु हो चुकी है. परन्तु संबधित विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता हैं. अगर विद्युत विभाग के जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो क्षैत्रवासी माननीय न्यायलाय में लापवाह अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने के लिए अपील करेंगें.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️