एप डाउनलोड करें

क्राईम ब्रांच इंदौर : नकली अमानक सरसो, सोयाबीन, सनफ्लोवर तेल की फ्रेक्ट्री पर छापा

इंदौर Published by: paliwalwani.com Updated Sun, 26 Sep 2021 11:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

  • क्राईम ब्रांच, खाद्य विभाग कि संयुक्त कार्यवाही मे करीब 3550 लीटर अमानक स्तर का तेल बरामद

  • ब्रांड मुरैना गोल्ड कच्ची घानी का तेल, एक्टिव लाइव सोयाबीन तेल, सन एक्टिव सनफ्लोवर तेल, मामाजी मूगफली का तेल व काठियाबाडी मूगफली विभिन्न कम्पनियों का तेल खरीद कर स्वयं की ब्रांडिंग कर, करते थे पेकिंग 

इंदौर. पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया एवं श्रीमान इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा शहर मे चल रही नकली खाद्य सामग्री बनाने वालो को पकडने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर व अपर कलेक्टर अभय बेडेकर जिला इंदौर द्वारा शहर में चल रहे नकली खाद्य पदार्थ बनाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया.

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पालदा इंदौर स्थित फर्म मामाजी इंडस्ट्रीज मे विगत कई समय से अमानक स्तर के मिलावटी खाद्य तेल का निर्माण एवं पेकिंग की जा रही है एवं भंडारण कर विक्रय करके जन स्वास्थ के खिलाफ खिलवाड़ किया जा रहा है. सूचना पर प्रभारी अधिकारी के निर्देशन मे खाद्य विभाग कि टीम को साथ मे लेकर उक्त स्थान पर कार्यवाही की गई. यह पाया गया कि फर्म मामाजी इंडस्ट्रीज के मोके पर मुरैना गोल्ड कच्ची घानी सरसों तेल का निर्माण एवं पेकिंग की जा रही थी. मौके पर निरिक्षण के दौरान मामाजी इंडस्ट्रीज मे संचालित होना पाया गया जो उक्त  खाद्य विभाग द्वारा लिये गये सेम्पल जो मामाजी इंडस्ट्रीज के संचालक अशोक पिता मुन्नालाल अग्रवाल निवासी 17 अग्रवाल इंदौर, अमानक स्तर के मिलावटी खाद्य सरसो के तेल की पेकिंग भण्डारण कर विक्रय करके जनस्वास्थ के खिलाफ खिलवाड़ किया गया है, जो खाद्य विभाग के अधिकारी द्वारा सेंपल लेकर जप्ती की कार्यवाही की गई. मौके पर कार्यवाही पश्चात पर पाया गया कि उक्त कम्पनी द्वारा अन्य विभिन्न सरसो, मूगफली, सोयाबीन तेल की पुनः रीपेकिंग करके अपने ब्रांड मुरैना गोल्ड कच्ची घानी का तेल, एक्टिव लाइव सोयाबीन तेल, सन एक्टिव सनफ्लोवर तेल, मामाजी मूगफली का तेल व काठियाबाडी मूगफली का तेल के नाम से विक्रय करने हेतु उज्जैन, देवास, खरगोन, धार, इंदौर शहरो मे डीलरो को बेचने हेतु भेजा जाता था. क्राईम ब्रांच इंदौर एवं खाद्य प्रशासन इंदौर द्वारा पालदा स्थित मामाजी इंडस्ट्रीज से निम्न नमूने जांच हेतु लिये गये. नमूना कार्यवाही के साथ साथ कुल लगभग 3550 लीटर खाद्य तेल जब्त किया गया. नमूने जांच हेतु भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आने पर और भी धारायें बढ़ाई जायेंगी.

  • 1. कच्ची घानी सरसो का तेल. (16 कार्टून मे 1600 बोतल प्रत्येक कार्टून मे 100 वोतले 100 ml. वाली ) 
  • 2. एक्टिव लाइव सोयाबीन तेल. (780 लीटर )
  • 3. सन एक्टिव सनफ्लोवर तेल. (210 लीटर )
  • 4. मामाजी मूगफली का तेल. (30 लीटर)
  • 5. काठियाबाडी मूगफली का तेल. (150 लीटर)
  • 6. बिना रेपर वाल सोयाबीन तेल. (780 लीटर)

ये खबर भी पढ़े :  एंटी माफिया अभियान : नटराज होटल पर पुलिस टीम की दबिश 

ये खबर भी पढ़े : इंदौर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही : जुआ खेलने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next