आमेट. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद एवं तालुका विधिक सेवा समिति आमेट के अध्यक्ष सुश्री मेघना व्यास के निर्देशन में पैरा लीगल वालंटियर मनोज कुमार पंड्या द्वारा काजीगुडा, खारा, सेलागुडा, सहित क्षेत्र के ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्थाई लोक अदालत बाल विवाह के दुष्परिणाम कोरोना महामारी के बचाव व टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया. इस दौरान सेलागुडा सरपंच गंगा सिंह चुंडावत, जयसिंह, प्रकाश दमामी, विक्रम सिंह, बलवीर सिंह, मदन सिंह, भरत सिंह,मंगल सिंह, जालम सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️