एप डाउनलोड करें

Amet update : देवनारायण के साथ कई मुर्तियो की स्थापना

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Tue, 11 Jun 2024 01:35 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. नगर के प्रजापतो के मोहल्ले में प्राचीन एवं ऐतिहासिक देवनारायण मदिर पर शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में महामण्डलेश्वर महन्त दास, महन्त रामदास, नन्दा दास त्यागी के आतिथ्य में पुजारी धर्मचन्द, बंशीलाल, जोगेश्वर बावजी भोपा के पुजारी गंगाराम अहीर,रालीखेडा भेरू जी के पुजारी सुरेश, बाबु लाल प्रजापत केसरी मल बागवान, गोपी लाल कीर आदि पुजारियों की उपस्थिति में भगवान देवनारायण खांखल देवजी ताकाजी बावजी मातासाडु गणपति जी व पांच मुर्ति ईटा का श्याम सहित दस मुर्तियो की विधि विधान पूर्वक  यज्ञ हवन पुजा अर्चना कर सन्तों व महन्तों तथा नगर के प्रमुख देवरो के देवी देवताओं की मौजुदगी मे ब्रह्म मुहूर्त में पुरानी मूर्तियो की जगह नई मूर्तियों की स्थापना की गई.

इसके पूर्व विशाल कलश यात्रा का आयोजन हुआ तथा रात्री को रात्री जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें स्थानीय सत्संगी मण्डल के सदस्यों द्वारा भजन सन्ध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में सन्ध्या काल मै मदिर में महाआरती का आयोजन किया गया व मदिर को विधुत व पुष्पों द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया।

रात्री को सत्संग भजन सन्ध्या का आयोजन हुआ कार्यक्रम की शुरुआत गणपती वन्दना से हुई ।पश्चात गुरुवन्दना देवनारायण व भेरु जी के एक से बढ़कर एक भजनो की  शानदार प्रस्तुतियो पर मंदिर में उपस्थित  श्रोता झूम उठे। इस अवसर पर नगर एवं आसपास के बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next