एप डाउनलोड करें

Amet update : महावीर इंटरनेशनल के 50 वां स्थापना दिवस उपलक्ष में...

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Fri, 05 Jul 2024 10:33 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. महावीर इंटरनेशनल संस्था आमेट द्वारा सेवा समर्पण के अनेकों कार्यरत संस्था के 50 वां स्थापना दिवस स्वर्णिम जयंती उपलक्ष में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फ्रूट व बिस्किट वितरण किया गया।

डॉ.सी.पी.सूर्या  की उपस्थिति में जन जागृति अभियान के तहत पर्यावरण सुरक्षा बैनर का अनावरण किया गया। अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सकता है। अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए पानी का गर्म करके उपयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष वीर हस्तीमल पामेचा, मंत्री वीर सुभाष कोठारी, डिप्टी डायरेक्टर वीर ज्ञानेश्वर मेहता, कोर्डिनेट वीर अरविंद भरसारिया, वीर महेंद्र बोहरा, वीर ललित ढीलीवाल, वीर मनीष ढीलीवाल, वीर मनसुख लाल बंम्ब, वीर विकास खठोड, वीर पवन कच्छारा, वीर राजेंद्र कुमार जैन (पार्षद), वीर राजेन्द्र कुमार डांगी, आदि वीर सदस्यों  व मीना सिस्टर की उपस्थिति रही। यह सूचना संस्था मीडिया प्रभारी वीर पवन कच्छारा ने दी।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next