एप डाउनलोड करें

Amet update : महावीर इंटरनेशनल मैत्री वीरा द्वारा बेबी कीट वितरण किया

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 04 Jul 2024 01:36 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. महावीर इंटरनेशनल वीरा द्वारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेबी किट वितरण किया गया। हाॅस्पिटल स्टाफ डॉ. आशीष सर ने जच्चा-बच्चा  की स्वच्छता का ध्यान रखते हुए सभी बहनों को बताया कि नवजात शिशु के लिए मां का दूध कितने जरूरी है, नवजात शिशु की देखभाल व अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता और बेबी किट के बारे में एक संक्षिप्त व्यत्व्य  दिया।

संस्था अध्यक्ष वीरा मनीषा छाजेड़ ने  हमारे सेवा सप्ताह के पहले दिन बेबी किट वितरण व साथ ही हमारी स्वर्ण जयंती का शुभारंभ भी है। नवजात शिशुओं से प्यार: आराम और सुरक्षा के लिए हाइजीनिक बेबी किट भी दिए। डॉक्टर्स डे के अवसर सभी डॉक्टरों का सम्मान भी किया। व उनके सेवा कार्यों के लिए मैत्री वीरा ने उपरना पहना कर उनका स्वागत अभिनंदन किया।

हर नवजात शिशु को जीवन में एक स्वस्थ शुरुआत प्रदान करने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान चल रहा है इस कार्य में स्टाफ डॉ.एस. के वर्मा,मीना सिस्टर,व संस्थाअध्यक्ष मनीषा कोइराला छाजेड़, मंत्री मनीषा डांगी,निर्मला कोठारी, रेखा खाब्या,लीला देवी ढीलीवाल में, सायर देवी पामेचा आदि की उपस्थिति रही।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next