एप डाउनलोड करें

Amet update : जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर समितियों का गठन, 7 जुलाई को होगा आयोजन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 04 Jul 2024 01:35 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. आषाढ़ शुक्ल द्वितीया रविवार 7 जुलाई 2024 को नगर में जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव का आयोजन होगा। कार्यक्रम के अनुसार  प्रातः भगवान का अभिषेक  होगा, फिर दोपहर 12 बजे इंद्र महायज्ञ, खेड़ा देवत पूजन, दोपहर 2 बजे मंदिर प्रांगण से कलश व रथ यात्रा शूरू होगी जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में विराम लेगी।

आयोजन समस्त नगरवासियों द्वारा किया जा रहा है। आयोजन को लेकर सोमवार रात को नरसिंह द्वारा भैरू बावड़ी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यात्रा के आयोजन को लेकर व्यापक रूप रेखा तैयार की गईं। जिसमें कार्यकर्ताओं को यात्रा के शाही लवाजमा, कलश, बैंड आदि की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान मदन लाल पुरोहित, किशन लाल छीपा,गंभीर सिंह राठौड़,कौशल गौड़,सुरेश सोनी,धर्मेश छीपा,जयसिंह शर्मा,शान्ति लाल पालीवाल, निर्मला शर्मा, पुरुषोत्तम पालीवाल, विनोद कुमार शर्मा, गणपत लाल चौधरी आदि उपस्थित थे। 

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next