आमेट. बीते शुक्रवार को चन्द्रभागा नदी के आसन क्षेत्र में खनिज विभाग द्वारा तैनात किए होमगार्ड पर बजरी माफियाओं के लोगो को बजरी खनन नही करने व इन लोगो को रोकने पर बजरी माफिया के लोगो द्वारा होमगार्ड पर पथराव कर उसे घायल करने के 9 आरोपियों को पुलिस ने आज रविवार को गिरफ्तार कर उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश किया. जहां से सभी को जमानत मुचलके पर रिहा किया गया. थानाधिकारी दलपत सिंह ने पालीवाल वाणी प्रतिनिधि को बताया की खनिज विभाग के सहायक अभियंता पंकज आमेटा ने 11 जून 2021 को प्राथमिकी दर्ज करवाई की खनिज विभाग द्वारा चंद्रभागा नदी क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान मे विभाग द्वारा नदी में गश्त के दौरान आसन क्षेत्र के पास होमगार्ड हमेशा की तरह गश्त पर थे. होमगार्ड देखा कि कुछ महिलाएं पुरुष नदी में अवैध रूप से बजरी खनन का कार्य कर रहे हैं. होमगार्ड द्वारा उक्त लोगों को अवैध बजरी खनन नहीं करने तथा रोकने का प्रयास किया गया. जिस पर इन लोगों ने होमगार्ड पर पत्थरों से हमला कर दिया. हमले में होमगार्ड भागीरथ राम एवं भंवर लाल अपनी जान बचाकर वहां से भाग खड़े हुए. होमगार्ड भागीरथ राम गंभीर रूप से घायल हो गया था. सहायक अभियंता पंकज आमेटा की प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए होमगार्ड के पर हमला करने वाले 9 आरोपी जिनमे अर्जुन लाल पिता प्रकाश ओड उम्र 19 साल, रामलाल पिता नारायण लाल ओड उम्र 34 साल, प्रकाश पिता प्रभु लाल ओड उम्र 45 साल, गणेश पिता कृष्णा ओड उम्र 27 साल, श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी मोहनलाल ओड उम्र 30 साल,संतोषी देवी पत्नी उदयलाल ओड उम्र 55 साल, रामू देवी पत्नी स्वर्गीय रोशनलाल ओड उम्र 40 साल,केसरी देवी पत्नी रामलाल ओड उम्र 35 साल, गंगा देवी पत्नी स्वर्गीय किसानलाल ओड उम्र 60 वर्ष सभी आसन निवासी को भादस की धारा 151 के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश किया. जहां पर उपखंड अधिकारी निशा सहारण ने सभी को 1 वर्ष के लिए पाबंद करते हुए प्रत्येक को 20-20 हजार रूपये के मुचलके पर रिहा किया गया.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️