आमेट. मेवाड़ के गौरव, महान शासक महाराणा प्रताप के 481 वें जन्म शताब्दी दिवस समारोह पंचायत समिति परिसर आमेट के उद्यान में लगी महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा पर इतिहास संकलन समिति व वीरवर पत्ता गौरव संस्थान आमेट के पदाधिकारियों ने कोविड-19 गाइड लाइन की पालना करते हुए प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा महाराणा प्रताप को याद किया. इस अवसर पर नरेंद्र सिंह चूंडावत सीबीईओ आमेट, भंवर सिंह चूंडावत, पुरूषोत्तम सिंह, राजेन्द्र सिंह, चंद्रभान सिंह, नरेंद्र सिंह, तेजपाल सिंह, कौशल गॉड, महेंद्र हिरण, मदनलाल पुरोहित, सुरेश सोनी, मुकेश सिरोया, मदनलाल लक्षकार, शिवलाल आदि नगरवासी उपस्थित थे.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️