आमेट । खाखरमाला पंचायत के राजस्व गांव पबराणा में शनिवार रात आग से छ ट्रोली चारा जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार गांव के तीन परिवारो के बाड़े में लगी आग से करीब 30 हजार रूपये का नुकसान हुआ। हालाकि आग लगने के कारणो का पता नही चल सका। रात करीब 10 बजे लगी आग को बुझाने की ग्रामीणो ने कोशिश की परन्तु आग ने थोड़ी देर में ही विकराल रूप धारण कर लिया। बाद में आमेट नगरपालिका से आई दमकल से आग पर काबु पाया गया। आग से भगवान सिंह के तीन ट्रोली चारा कीमत 15 हजार रू, शंकर सिंह के दो ट्रोली चारा कीमत 10 हजार रू का प्रवण सिंह के दो ट्रोली चारा कीमत 5 हजार रू का नुकसान हुआ। ये तीनो परिवार बीपीएल श्रेणी में है। ग्रामीणो ने प्रशासन से आपदा कोष से सहायता देने की मांग की।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406