आमेट । अयोध्या मे बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर को लेकर श्रीराम मंदिर निधी संग्रहण के तहत लगातार टीमें बनाकर संग्रहण का कार्य जारी है।जिसके तहत आमेट मे हिन्दू समाज को जागृत करने के साथ-साथ भामाशाहों का भी सहयोग लिया जा रहा हैं। इस क्रम में आमेट में राजघराना परिवार द्वारा भी सहयोग के लिए आगे आकर निधि सग्रंह में दो लाख ग्यारह हजार ग्यारह रूपये की राशी ठाकुर प्रभु प्रकाश सिंह द्वारा भेंट की गई। वही ठाकुर प्रभु प्रकाश सिंह द्वारा अपिल की गई। इस आस्था के बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर में आमजन को खुलकर सहयोग राशि भेंट करनी चाहिए। इस दौरान हिन्दु संगठन के पदाधिकारीयो ने राज परिवार के राव प्रभु प्रकाश सिंह ,दिलीप सिंह, ज्ञान सिंह, राजकुमार जयवर्द्धन सिंह का उपरणा ओढ़ा स्वागत किया। विश्व हिन्दु परिषद से पुष्पेन्द्र सिंह चुंडावत, मदन लाल पुरोहित, महेन्द्र हीरण, राजेन्द्र मेवाड़ा, रमन कंसारा, मांगीलाल रेबारी, मदन लक्षकार, ओम शर्मा, देवीलाल गहलोत मौजुद रहे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406