आमेट । सेलागुडा मंडल में श्रीराम मंदिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र को लेकर जनसंपर्क अभियान प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सह खण्ड गहरीलाल कुमावत, मंडल निधी प्रमुख भरत दास, प्रमुख मनिष कुमावत, महावीर दास, बाबुलाल कुमावत, भरत कुमावत ,भैरूलाल कुमावत, चन्द्रेश कुमावत आकद उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406