आमेट । महिला दिवस के उपलक्ष में नगर की भाजपा नगर महिला मंडल द्वारा उपखंड अधिकारी निशा सहारण का स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर भाजपा महिला नगर मंडल की मंजू सरनोत, किरण पगारिया, गीता सोनी, वनिता खमेसरा, निर्मला शर्मा द्वारा उपखंड अधिकारी को ओपरना पहनाकर तथा श्रीनाथ जी की छवि भेंट की तथा महिला दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर अधिकारी निशा सहारण ने भी महिलाओं को आश्वस्त किया कि महिला अधिकारी होने के नाते महिला उत्थान के लिए जो भी मेरे से सहयोग हो सकेगा मैं जरूर करूंगी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️