एप डाउनलोड करें

आमेट परिक्रमा : वसीम रिजवी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कौम सिपाहीयान ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Wed, 17 Mar 2021 02:49 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । कौम सिपाहीयान आमेट ने शिया वक्फ बोर्ड यूपी के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम लिखा एक ज्ञापन उपखण्ड कार्यालय आमेट के कार्यालय के बाबु भंवरसिंह को दिया। कौम सिपाहीयान के प्रमुख सलाहकार अधिवक्ता शराफत हुसैन फोजदार, अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार मुबारिक अजनबी, उप सैकेट्री अशरफ शेख, कोषाध्यक्ष सलीम हुसैन काजी, मंत्री हमीद पठान, प्रवक्ता फारूक पठान, शब्बीर हुसैन, रफीक काजी, मुंशी शैख आदि ने दिये ज्ञापन में बताया की पिछले दिनो शिया वक़्फ़ बोर्ड यूपी के पूर्व चैयरमैन वसीम रिज़वी ने न्यायालय में याचिका दायर की, जिसमें उसने कुरान की कुछ आयतो को क़ुरआन से हटाने हेतु मांग उठाई, जबकि समस्त समुदाय का ईमान यह है कि कुरान आसमानी किताब है, जिसमें किसी तरह का फेरबदल न तो आज तक हुआ है, और न ही हो सकता है, ये मुस्लिम समुदाय की आस्था से जुड़ा प्रश्न है, और वसीम रिजवी की हरक़त निहायत ही जाहिलाना और सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करना मात्र है, जिसकी हरकतों की कडे शब्दों मे निंदा करतें हुए वसीम रिज़वी को गिरफ्तार करने की मांग की है, क़ुरआन को दुनिया में सच्ची हिदायत के लिए खुद अल्लाह तआला ने अपने रसूल पर बजरिये वही (श्रुति) के उतारा है, जिसमे कभी कोई इंसान परिवर्तन करने की सोच भी नही सकता है, ये आसमानी किताब है, जिसके लिए वसीम ने जो हरक़त कर नफरत फैलाना चाहा है उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ कर गिरफ्तार कराने की मांग की।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️  

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next