एप डाउनलोड करें

Amet News : टॉक शो "बिगड़ते हुए संस्कारों में दोषी कौन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 08 Aug 2024 02:45 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट. 

तेरापंथ भवन में विराजित युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण की सुशिष्या साध्वी विशद प्रज्ञा,साध्वी प्रशम यशा, साध्वी मनन यशा,साध्वी मंदार प्रभा ठाणा 4 के सानिध्य में "टॉक शो बिगड़ते हुए संस्कारों में दोषी कौन" का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी श्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र व पवन कच्छार द्वारा  गीतिका "करुणा समता प्रेम अहिंसा शांत सुधारस पान करें" द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया। साध्वी विशद प्रज्ञा ने मंगल उद्बोधन में फरमाया कि इस भौतिक युग में हमारे संस्कारों में कमी आती जा रही है! व्यक्ति का मन विचलित होता जा रहा है इस सब की मूलभूत बात है अपनी जड़ मजबूत न होना।

अपने परिवार का वातावरण ऐसा बनाया जिससे बच्चों में सही संस्कार व धार्मिक प्रवृत्ति आकर्षित रहे। आज का विषय बिगड़ते हुए संस्कारों में दोषी कौन के टॉपिक मोबाइल, एकल परिवार का रहना, व्यसन, धार्मिक आकर्षण में कमी, कंम्पीटीशन होडा होडी, फास्ट फूड आदि अनेकों विषय पर अपने विचारों के साथ यशवंत कुमार चोरड़िया, मनोहर लाल पितलिया, ज्ञानेश्वर मेहता, प्रकाश गांधी, महेंद्र कुमार बोहरा, भंवरलाल डांगी, दलीचंद कच्छारा, मोतीलाल डांगी, पवन कच्छारा, उत्तम चंद्र लोढा, गणपत लाल संचेती, जतन देवी बंम्ब, संगीता पामेचा, मनीषा छाजेड़, कोमल भंडारी, हेमलता भंडारी, आशा डूंगरवाल, अनीता श्री श्री माल, वनीता खमेसरा, सज्जन मेहता, अक्षि डूंगरवाल, आयुषी हिंगड़, प्रतीक्षा ढीलीवाल, सेजल खटोड़, रितू ढीलीवाल, आदि अपने विचारों द्वारा बिगड़ते हुए संस्कारों में दोषी कौन पर संक्षिप्त जानकारी दी।

इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष योगेश ढीलीवाल, मंत्री विशाल पितलिया, विपुल  पितलिया, मनीष ढीलीवाल, गौरव  श्री श्रीमाल, पवन  पामेचा सुदीप छाजेड़ आदि व कार्यक्रम का कुशल संचालन जितेंद्र भंडारी ने किया। आभार ज्ञापन तेयुप अध्यक्ष योगेश ढीलीवाल ने किया। श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही। यह कार्यक्रम की सूचना जेटीएन प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next