एप डाउनलोड करें

Amet news : मुस्लिम समाज आमेट के नायब सदर हाफीज नबाबुल हसन के इन्तकाल पर मुस्लिम समुदाय में शोक की लहर

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Fri, 16 Feb 2024 08:45 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आज किये जायेगे सुपुर्द खाक

आमेट : मुस्लिम समाज आमेट के नायब सदर (उपाध्यक्ष) हाफ़िज़ नवाबुल हसन के इन्तकाल पर पुरे राजसमन्द जिले के मुस्लिम समुदाय मे शोक की लहर छा गई. सुन्नत जमात के सचिव शराफत हुसैन फ़ौजदार ने बताया कि हाफिज नवाबुल हसन के असामयिक इन्तकाल होने पर मुस्लिम समाज में शोक की लहर फ़ैल गई. जिन्होंने भी खबर सुनी उनकी आँखे नम होकर बड़ा गमगीन माहौल हो गया. 

उनके रहते हुए कई सामाजिक विकास कार्य करवाए हैं. सुन्नत जमात अध्यक्ष जहूर हुसैन सोरगर सदर, हाजी फकीर मोहम्मद छीपा, हाजी मुबारिक मंसूरी, जाफर खान फौजदार आदि ने बताया कि हाफिज नवाब ने अपने जीवन काल में मुस्लिम कौमी खिदमत में काफी समय और धन खर्च किया एवम् समाज के विकास में काफी योगदान किया साथ ही पूरा कुरआन कंठस्थ था. तथा उनकी अद्भुत वाणी के सभी कायल थे. 

प्रतिवर्ष रमजान के माह में उनके द्वारा क़ुरआन का पाठ सुनाया जाता रहा है. जिसकी कमी अब खलेगी. हाफ़िज़ नवाबुल हसन हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय में अच्छे मिलनसार व्यक्ति थे। ऐसे में उनकी असामयिक मृत्यु पर दोनों समुदाय के उनके परिचितो, शुभचिंतकों ने काफी गहरा शोक व्यक्त किया. हांफीज नवाबुल हसन की पार्थिव देह कल दिनांक 17 फरवरी 2024 शनिवार को प्रात : 9.00 बजे आमेट कब्रिस्तान में सुपुर्दे ख़ाक किया जाएगा.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next